December 26, 2025

कर्नल बाठ मारपीट मामला: CBI ने दाखिल की चार्जशीट

कर्नल बाठ मारपीट मामला...

मोहाली, 26 दिसम्बर : पटियाला के बहुचर्चित कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे की कथित पिटाई के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मोहाली की अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट CBI के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट करनवीर सिंह की अदालत में पेश की गई है। जानकारी के अनुसार, 2 जनवरी तक अदालतों में छुट्टियां होने के कारण चार्जशीट अदालत के खुलने के बाद ही आधिकारिक रूप से रिकॉर्ड पर आएगी। उसी के बाद पीड़ित परिवार और बचाव पक्ष को चार्जशीट में दर्ज तथ्यों की जानकारी मिल सकेगी।

चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप

सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में पंजाब पुलिस के चार कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। इनमें इंस्पेक्टर रॉनी सिंह पर सबसे ज्यादा आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, चार्जशीट में हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) की धारा शामिल नहीं की गई है। इस मामले में पहले हैरी बोपाराय, हरजिंदर ढिल्लों, रॉनी सिंह सहित चार इंस्पेक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

यह घटना 13 और 14 मार्च की दरमियानी रात पटियाला के राजिंदरा अस्पताल के पास एक ढाबे पर हुई थी। आरोप है कि गाड़ी पार्क करने को लेकर हुए विवाद के बाद कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट की गई।

हाईकोर्ट के आदेश पर CBI को सौंपी गई जांच

कर्नल बाठ का परिवार इस मामले को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ले गया था। अदालत ने पहले जांच चंडीगढ़ पुलिस को सौंपी और बाद में इसे CBI को ट्रांसफर कर दिया गया। कर्नल बाठ के करीबी रिश्तेदार और इस मामले को लगातार उठाने वाले भाजपा नेता गुरतेज सिंह ढिल्लों ने कहा कि अदालत खुलने के बाद वे चार्जशीट की प्रति हासिल करेंगे।

उन्होंने CBI पर भरोसा जताते हुए कहा कि परिवार को न्याय जरूर मिलेगा। चार्जशीट दाखिल होने के साथ ही यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। अब सबकी नजर अदालत की अगली कार्यवाही और न्यायिक प्रक्रिया पर टिकी है।

यह भी देखें : 200 मनोवैज्ञानिकों की भर्ती पर रोक, हाईकोर्ट में पंजाब सरकार का आश्वासन