January 19, 2026

पत्नी सुनीता के साथ रिश्तों में तनाव पर गोविंदा बोले ‘मुझे साज़िश में फंसाया

पत्नी सुनीता के साथ रिश्तों में तनाव पर गोविंदा...

नई दिल्ली, 19 जनवरी : बॉलीवुड के ‘नंबर 1’ अभिनेता गोविंदा लंबे समय से अपने प्रोफेशनल करियर और निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के हालिया बयानों के बाद एक बार फिर दोनों के रिश्तों में खटास की अटकलें तेज हो गई थीं। अब इन तमाम चर्चाओं के बीच गोविंदा ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए पूरे मामले पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है।

सुनीता आहूजा के बयान से बढ़ी चर्चाएं

हाल ही में सुनीता आहूजा ने मिस मालिनी पॉडकास्ट में ऐसा बयान दिया, जिसने सबका ध्यान खींच लिया। जारी हुए प्रोमो वीडियो में सुनीता कहते हुए नजर आईं,
“मैं गोविंदा को कभी माफ नहीं करूंगी। ऐसी लड़कियां आती रहती हैं, लेकिन आप 63 साल के हो, आप मूर्ख नहीं हो।” इस बयान के बाद गोविंदा के कथित विवाहेतर संबंधों को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।

गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी

अब गोविंदा ने न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “मैं जो कुछ देख रहा हूं, उस पर बोलना जरूरी है। कई बार जब हम चुप रहते हैं तो लोग मान लेते हैं कि हम कमजोर हैं या गलती हमारी है। इसलिए आज मैं जवाब दे रहा हूं।” गोविंदा ने आगे कहा कि उन्हें बताया गया है कि उनके परिवार के कुछ सदस्य अनजाने में एक बड़ी साज़िश का हिस्सा बन सकते हैं।

उन्होंने कहा, “पहले परिवार प्रभावित होता है और फिर यह बात समाज में फैलती है। मैं कई सालों से काम से दूर हूं, मेरी फिल्मों की फिलहाल कोई बड़ी मार्केट नहीं है। इसे मेरी शिकायत मत समझिए, क्योंकि मैंने खुद भी कई फिल्में ठुकराई हैं।”

सुनीता को लेकर क्या बोले गोविंदा?

गोविंदा ने यह भी कहा कि सुनीता अक्सर उन प्रोजेक्ट्स को लेकर चिंतित रहती हैं, जिन्हें वह मना कर देते हैं। अभिनेता के मुताबिक, “वह यह नहीं देख पा रही हैं कि किस तरह उन्हें इस साज़िश में फंसाया जा रहा है।” बयान से आया नया मोड़ पत्नी सुनीता आहूजा के साथ मतभेद की अटकलों के बीच गोविंदा के इस बयान ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है।

अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि इस पर सुनीता की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। फिलहाल, गोविंदा का यह बयान न सिर्फ उनके निजी जीवन, बल्कि बॉलीवुड गलियारों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी देखें : ए.आर. रहमान के विवादित बयान पर परेश रावल बोले ‘आप हमारा गौरव हैं’