अमृतसर, 19 जनवरी : पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी ने सनातन सेवा समिति पंजाब के माझा ज़ोन इंचार्ज एवं आम आदमी पार्टी के नेता प्रणव धवन को खत्री अरोड़ा वेलफेयर बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति समाज सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को मान्यता देते हुए की गई है।
इस नई जिम्मेदारी को संभालते हुए प्रणव धवन ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। इनमें सनातन सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय शर्मा, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के लिए राजनीतिक सलाहकार एवं आम आदमी पार्टी पंजाब के महासचिव दीपक बाली, अमृतसर उत्तर से हलका इंचार्ज करमजीत सिंह रिंटू तथा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग शामिल हैं।
प्रणव धवन ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य समुदाय की समस्याओं का समाधान करना और सामाजिक व आर्थिक प्रगति में योगदान देने वाली कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करना होगा।

More Stories
आवारा कुत्तों की देखभाल के लिए पंजाब की पहली डॉग सैंक्चुअरी शुरू
आयात पर निर्भरता घटाने की दिशा में बड़ा कदम, पंजाब में पोटाश खोज को मिलेगी रफ्तार
पंजाब के थानों की सूरत बदलेगी, 30 दिन में हटेंगे कबाड़ और जब्त वाहन