January 21, 2026

तलाक की खबरों पर भड़कीं नेहा कक्कड़! कही ऐसी बात कि सब रह गए हैरान

तलाक की खबरों पर भड़कीं नेहा...

नई दिल्ली, 19 जनवरी : मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ रिश्ते और तलाक की अफवाहों पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। सोशल मीडिया पर फैल रही अटकलों पर नेहा ने साफ शब्दों में जवाब देते हुए कहा कि उनके वैवाहिक जीवन को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है।

दरअसल, नेहा कक्कड़ ने सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ नोट्स साझा किए थे, जिनमें उन्होंने जिम्मेदारियों, रिश्तों से दूरी और काम से ब्रेक लेने की बात कही थी। इसके साथ ही उन्होंने पैपराजी से उनकी तस्वीरें न लेने की अपील भी की थी। हालांकि कुछ ही मिनटों में नेहा ने ये पोस्ट डिलीट कर दीं, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर तलाक की चर्चाएं तेज हो चुकी थीं। गौरतलब है कि नेहा और रोहनप्रीत की शादी साल 2020 में हुई थी।

तलाक की अफवाहों पर नेहा की सख्त प्रतिक्रिया

अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए नेहा ने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की। उन्होंने लिखा,
“दोस्तों, प्लीज मेरे मासूम पति या मेरे प्यारे परिवार को इसमें मत घसीटिए। वे दुनिया के सबसे अच्छे लोग हैं और आज मैं जो कुछ भी हूं, उनकी वजह से हूं। मेरी नाराजगी कुछ और लोगों और सिस्टम से है।”

भावनाओं में बहकर की पोस्ट, माना अपना फैसला गलत

नेहा ने आगे लिखा,
“मैं मानती हूं कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय मुझे इतना भावुक नहीं होना चाहिए था, क्योंकि मीडिया जानता है कि राई का पहाड़ कैसे बनाया जाता है। मैंने इससे सबक सीख लिया है। अब से मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ नहीं बोलूंगी। बेचारी ‘नेहू’ इस दुनिया के लिए कुछ ज्यादा ही इमोशनल है। चिंता मत कीजिए, मैं जल्द ही धमाकेदार वापसी करूंगी।”

पैपराजी से की प्राइवेसी की अपील

नेहा कक्कड़ ने पैपराजी और फैंस से भी अपील की कि उनकी निजी जिंदगी का सम्मान किया जाए। उन्होंने लिखा,
“मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि मुझे फिल्माया न जाए। कृपया मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें और मुझे शांति से जीने दें। मेरी शांति के लिए मुझे बस यही चाहिए।”