दुबई, 10 मई : भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान हिल गया है। वह लगातार भारतीय इलाकों पर मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है, जिसका भारतीय सेना लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस बीच, सऊदी अरब ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने और सैन्य संघर्ष को समाप्त करने का प्रयास कर रहा है। सऊदी अरब ने कहा है कि वह दोनों देशों के बीच उत्पन्न सभी विवादों को कूटनीतिक माध्यमों और बातचीत के जरिए सुलझाने का प्रयास कर रहा है।
भारत यात्रा पर साऊदी के मंत्री
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि मंत्री अल-जुबैर ने सऊदी नेतृत्व के निर्देश पर 8 और 9 मई को भारत और पाकिस्तान का दौरा किया। यह यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने तथा दोनों देशों को बातचीत के लिए प्रोत्साहित करने के सऊदी अरब के प्रयासों का हिस्सा थी।
सऊदी अरब का यह बयान ऐसे समय आया है जब तनाव काफी बढ़ गया है। इस बीच, पाकिस्तान ने दावा किया है कि शनिवार तडक़े भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों ने उसके तीन एयरबेसों को निशाना बनाया।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने सुबह करीब चार बजे इस्लामाबाद में जल्दबाजी में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तानी वायुसेना के नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (झंग जिले के शोरकोट) एयरबेस को निशाना बनाया गया। कुछ ही मिनटों बाद, सुरक्षा अधिकारियों का हवाला देते हुए सरकारी पीटीवी ने कहा कि पाकिस्तान ने ‘बुनयान अल-मसैस’ नामक जवाबी हमला शुरू कर दिया है।

More Stories
अमेरिका में गोला-बारूद के साथ पाकिस्तानी छात्र गिरफ्तार, हमले की साजिश
भारत-कनाडा व्यापार समझौते से दोनों देशों के लोगों को लाभ होगा: पटनायक
भारत, रूस सिविल प्रमाणु सहयोग पर समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे