January 10, 2026

करंट लगने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौके पर ही मौत;

करंट लगने से एक ही परिवार के...

अजमेर (राजस्थान)4 जून. राजस्थान के अजमेर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. साथ ही एक युवती गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह घटना आज यानी बुधवार सुबह अजमेर के केकड़ी गांव में हुई। मकान बनाते समय अचानक करंट लगने से मां, बेटी और दामाद की मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

आपको बता दें कि जिस नए मकान पर काम चल रहा था, वह प्रेमा देवी का था। प्रेमा अपनी 45 वर्षीय बेटी माया और 50 वर्षीय दामाद कंवरपाल के साथ मकान के निर्माण कार्य में मदद कर रही थीं। तभी तीनों इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए।

दुर्घटना कैसे घटित हुई?

पुलिस के मुताबिक, पानी में करंट आने की वजह से यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया, “प्रेमा देवी और माया बिखरी हुई ईंटों को साफ कर रही थीं। इसी दौरान कंवरपाल नए मकान की दीवारों पर पानी का छिड़काव कर रहा था। कंवरपाल के हाथ में पानी का पाइप था। इस दौरान कंवरपाल ने पाइप से पानी का रुख बिजली के तारों की तरफ मोड़ दिया।”

पुलिस के मुताबिक बिजली का तार खुला हुआ था, जिसकी वजह से कंवरपाल को पानी के जरिए करंट लगा और वह प्रेमा-माया के ऊपर गिर गया। जमीन पर फैले पानी की वजह से तीनों को करंट लगा और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी देखें :रिसेप्शन पार्टी में दिखी खान सर की पत्नी की झलक, हाथ पकड़ कर ली एंट्री