October 6, 2025

मेघालय पुलिस की रिमांड पर सोनम और राज, होंगे बड़े खुलासे

मेघालय पुलिस की रिमांड पर...

शिलांग, 11 जून : शादी के पवित्र बंधन और विश्वास को तोडक़र अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को पुलिस ट्रांजिट रिमांड के लिए शिलांग ले आई है। यहां सोनम से पूछताछ की जाएगी। मेघालय पुलिस दोपहर करीब डेढ़ बजे सोनम रघुवंशी को लेकर शिलांग सदर थाने पहुंची। इसके बाद सोनम को मेडिकल जांच के लिए गणेश दास अस्पताल लाया गया। वहीं, पुलिस सोनम को क्राइम सीन पर ले जाएगी जहां पुलिस सीन को रीक्रिएट करेगी।

राज और सोनम समेत सभी आरोपी बुधवार सुबह तक शिलांग पहुंच जाएंगे। बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश किए जाने के बाद आरोपियों से आमने-सामने पूछताछ की जाएगी। आरोपियों को क्राइम सीन पर भी ले जाया जाएगा और क्राइम सीन रिएक्शन भी कराया जाएगा।

राजा की मौत के बाद इंदौर में प्रेमी से मिली सोनम

राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी से पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। शिलांग में वारदात को अंजाम देने के बाद वह ट्रेन से इंदौर लौटी और देवास नाका इलाके में किराए के कमरे में रहने लगी। वहां उसकी मुलाकात अपने प्रेमी राज कुशवाह से भी हुई। दो दिन बाद राज ने किराए की कार से सोनम को गाजीपुर भेज दिया।

यह भी देखें : भारत-ब्रिटेन ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर सहमत