October 6, 2025

Vi ने किया कमाल! बिना नेटवर्क के भी कॉल कर सकेंगे यूजर!

Vi ने किया कमाल! बिना नेटवर्क...

नई दिल्ली, 19 जून: पिछले कुछ समय से देश में सैटेलाइट इंटरनेट को लेकर एक के बाद एक अपडेट आ रहे हैं। हाल ही में आए अपडेट में कहा गया था कि बहुत जल्द देशभर में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू हो सकती है, लेकिन इसी बीच VI ने मोबाइल नेटवर्क को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, कंपनी ने अमेरिकी सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी AST Space Mobile के साथ साझेदारी की घोषणा की है। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि AST Space Mobile वही कंपनी है जो एलन मस्क की SpaceX की तरह सीधे मोबाइल फोन तक सैटेलाइट के जरिए नेटवर्क पहुंचाने की तकनीक पर काम कर रही है। इसका मतलब यह हुआ कि अब VI यूजर्स को इसका फायदा मिलने वाला है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

कॉल बिना नेटवर्क के की जाएगी।

यह तकनीक इसलिए भी खास है क्योंकि इसके लिए यूजर्स को किसी खास डिवाइस, हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ती। आम स्मार्टफोन से आप वॉयस कॉल, वीडियो कॉल और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसका मतलब है कि अब आपको नेटवर्क सिग्नल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। आप बिना नेटवर्क के भी वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे। वहीं, इससे उन यूजर्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा जहां नेटवर्क नहीं है या फिर खराब नेटवर्क सुविधा है।

परीक्षण में सफलता

एएसटी स्पेस मोबाइल ने अंतरिक्ष से सीधे वॉयस और वीडियो कॉल करने की इस तकनीक का परीक्षण करने में पहले ही सफलता हासिल कर ली है। खास बात यह है कि इस परीक्षण के दौरान किसी खास मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया गया, बल्कि एक सामान्य फोन कॉल किया गया। गौरतलब है कि जून 2023 में कंपनी ने सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के जरिए 10 एमबीपीएस से ज्यादा की 4जी डाउनलोड स्पीड हासिल की थी। इसके अलावा सितंबर 2023 में पहली बार 5जी वॉयस कॉल का भी परीक्षण किया गया था।

वीआई की सैटेलाइट सेवा कब शुरू होगी?

Vi ने अभी तक अपनी सैटेलाइट सर्विस की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। दूसरी ओर, एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स भी भारत में अपनी स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी जियो और एयरटेल के साथ मिलकर काम कर रही है।