अलउदीद, 26 जून : ईरान ने कतर के अल उदीद एयरबेस पर मिसाइलें दागीं। अमेरिकी सेना के इस एयरबेस पर हमला कर ईरान ने अमेरिका से बदला लिया है। कतर को छोटा देश मत समझिए, यहां जाएंगे तो हर कदम पर आपको राजसी शान-शौकत और दौलत की चमक नजर आएगी। बड़ी-बड़ी इमारतें, आलीशान लाइफस्टाइल और आधुनिक वास्तुकला आपकी आंखों को चौंधिया देगी। कतर शहर दुनियां के अमीर शहरों की लिस्ट में शामिल है।
यह पहला मुस्लिम देश है जहां कोई अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेला गया है और इस देश की सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसकी किस्मत रातों-रात बदल गई। 50 साल पहले ये देश गरीबी से जूझ रहा था लेकिन आज ये अमीर देशों की लिस्ट में शामिल है, आपको बता दें कि ये दुनियां का सबसे सुरक्षित देश भी है।
ऊंची-ऊंची इमारतें नहीं सिर्फ रेगीस्तान
बीबीसी के मुताबिक, 1922 में इस देश को रहने लायक नहीं माना जाता था. उस वक्त यहां ऊंची-ऊंची इमारतें नहीं थीं और मोती खोजने वाले गोताखोर और मछुआरे बड़ी संख्या में थे. ये जगह बंजर रेगिस्तान जैसी थी, जहां किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं थी. 1920 के दशक में मोती व्यापार के चौपट हो जाने से देश में बड़े पैमाने पर गरीबी, कुपोषण और बीमारी फैल गई. ये वक्त कतर के लिए बुरी यादें बनकर रह गया।
इस दौरान गरीबी अपने चरम पर थी. यहां हर कोई आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. उस वक्त कतर का मुख्य उद्योग मोती निकालना और मछली पकडऩा था. यहां खाने-पीने और कमाई के साधन खत्म हो गए थे, वजह ये थी कि इस दौरान 30 फीसदी लोग कतर छोडक़र चले गए थे और आबादी घटकर करीब 24 हजार रह गई थी, जो आज करीब 26 लाख है. उस वक्त इस मध्य पूर्वी देश की हालत खराब थी, लेकिन कोई नहीं जानता था कि इस देश की किस्मत रातों-रात बदल जाएगी।
यह भी देखें :नाटो शिखर सम्मेलन में जेलेंस्की से मिले डोनाल्ड ट्रंप, रूस पर हुई चर्चा

More Stories
राष्ट्रपति ट्रंप के एप्सटीन फाइल्ज ट्रांस्परेंसी एक्ट पर हस्ताक्षर, क्या खुलेंगे राज?
अमेरिका दौरे पर साऊदी क्राउन प्रिंस, रिपोर्टरों के तीखे सवालों से हुए परेशान ट्रंप
ब्रिटेन में शरणार्थी के तौर पर रह रहे भारतीयों को बड़ा झटका