नई दिल्ली, 19 अगस्त : विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर आज रूस की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे, जहाँ वे रूसी विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और भारत-रूस व्यापार मंच की बैठक में भी भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि डॉ. जयशंकर की यह यात्रा रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव के निमंत्रण पर हो रही है। इस यात्रा के दौरान, वे बुधवार को आयोजित होने वाले भारत-रूस अंतर-सरकारी व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग आयोग (आईआरआईजीसी-टीईसी) के 26वें सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगे।
विदेश मंत्री मॉस्को में भारत-रूस व्यापार मंच की बैठक को भी संबोधित करेंगे। विदेश मंत्री जयशंकर रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी मिलेंगे और द्विपक्षीय एजेंडे की समीक्षा करेंगे तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उनकी यात्रा का उद्देश्य भारत-रूस विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करना है।
यह भी देखें : चीन ने भारत की इन तीन बड़ी समस्याओं को सुलझाने का वादा और घोषणा की
More Stories
दिवाली पर मिलेगा सस्ते हवाई सफर का तोहफा, एयरलाइंस बढ़ाएंगी उड़ानें
पाकिस्तान से लेकर म्यांमार तक फिर कांपी धरती, भारत में भी भूकंप के झटके
सुरक्षा बलों की गोलीबारी में हुई मौतों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए: वांगचुक