October 6, 2025

गुरदासपुर में सुबह-सुबह मुठभेड़ हुई, पूरा गांव गोलियों की आवाज से दहल उठा

गुरदासपुर में सुबह-सुबह मुठभेड़ हुई...

गुरदासपुर, 20 अगस्त : गुरदासपुर के गाँव मीर कचाना में आज तड़के पुलिस और एक बदमाश के बीच फिर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, घायल बदमाश का नाम रवि मसीह है और वह अटारी थाना क्षेत्र के घुम्मन कलां का रहने वाला है।

रवि मसीह 3 जून को कलानौर में एक दुकान पर हुई गोलीबारी की घटना का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। मामले में उसके साथी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएसपी आदित्य ने मौके पर पहुंचकर मामले का संज्ञान लिया।