October 6, 2025

सात घंटे चली मैराथन बैठक में कार्की को प्रधानमंत्री बनाने का रास्ता निकाला गया

सात घंटे चली मैराथन बैठक में कार्की को...

नई दिल्ली, 13 सितम्बर : जनरल-जी आंदोलन में पाँच दिनों तक चला नेपाल का संवैधानिक संकट अब समाप्त हो गया है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल, वकील ओम प्रकाश आर्यल और जनरल-जी के प्रतिनिधियों की सात घंटे की मैराथन बैठक के बाद, नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनीं कार्की अब देश की पहली महिला प्रधानमंत्री भी बन गई हैं।

गोपनीयता की शपथ दिलाई

भारतीय समयानुसार रात 9:45 बजे (नेपाली समयानुसार रात 9 बजे) राष्ट्रपति ने शीतल भवन में कार्की को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने नेपाली संसद को भी भंग कर दिया, जो जनरल-जी समूहों की सबसे बड़ी माँग थी।

जेनरेशन ज़ेड में भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के बाद केपी शर्मा ओली को इस्तीफ़ा देने के लिए मजबूर होना पड़ा। नेपाल में वर्षों में सबसे भीषण अशांति सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के कारण शुरू हुई और ओली के इस्तीफ़े के बाद ही हिंसा रुकी। इस हफ़्ते, हिंसक विरोध प्रदर्शनों में 51 लोग मारे गए और 1,300 से ज़्यादा घायल हुए।

यह भी देखें : चीन सीमा पर 500 किलोमीटर रेल नेटवर्क बनाएगा भारत