नई दिल्ली, 8 जनवरी : जयपुर से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब विमान में सवार एक बच्चे को अचानक सांस लेने में गंभीर परेशानी होने लगी। मेडिकल इमरजेंसी के चलते पायलट ने उड़ान को इंदौर में आपातकालीन रूप से उतारने का फैसला किया। हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX1240 को रात में बेंगलुरु पहुंचना था, लेकिन शाम करीब 8 बजे पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से इंदौर में प्राथमिकता लैंडिंग की अनुमति मांगी। एयरलाइन सूत्रों के अनुसार, उड़ान में मौजूद एक डॉक्टर, जो सहयात्री थे, ने हवा में ही बच्चे को CPR दिया। विमान के इंदौर में उतरते ही एंबुलेंस पहले से तैयार थी और बच्चे को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का बयान
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, “6 जनवरी को जयपुर–बेंगलुरु उड़ान के दौरान एक बच्चे को मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ा, जिसके कारण विमान को इंदौर की ओर मोड़ना पड़ा। हमारे केबिन क्रू और उड़ान में मौजूद एक डॉक्टर ने तुरंत सहायता प्रदान की। लैंडिंग के बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी चिकित्सीय स्थिति के कारण मृत्यु हो गई। इस कठिन समय में हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”
इस दुखद घटना ने एक बार फिर उड़ानों के दौरान मेडिकल आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया और समुचित स्वास्थ्य सुविधाओं के महत्व को रेखांकित किया है।

More Stories
रशियन तेल की आढ़ में भारत पर 500 फीसदी टैरिफ लगा सकता है ट्रंप
कनाडा में कबड्डी लीग प्रमोटर पर हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली
दिल्ली में TMC सांसदों का अमित शाह के दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन