October 6, 2025

बालीवुड अदाकार अदित्य राय कूपर के घर घुसी लडक़ी, फिर क्या…?

बालीवुड अदाकार अदित्य राय कूपर...

मुंबई, 28 मई : मुंबई के पश्चिमी उपनगर खार में अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के घर में कथित रूप से जबरन घुसने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाली आरोपी महिला गजाला सिद्दीकी (48) सोमवार को शहर आई और शर्ली राजन रोड स्थित अभिनेता के अपार्टमेंट में पहुंची।

सुरक्षा गार्ड को दे दिया चकमा

महिला किसी बहाने से सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर अपना सामान लेकर इमारत में घुस गई और अभिनेता के फ्लैट पर पहुंच गई। अधिकारी ने बताया कि सिद्दीकी घर के सामने वाले कमरे में बैठे रहे। जब आदित्य कपूर के स्टाफ ने अभिनेता से संपर्क कर यह जानने की कोशिश की कि क्या उन्होंने उक्त महिला को घर पर आमंत्रित किया था, तो अभिनेता ने सिद्दीकी के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया, जिसके बाद स्टाफ ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया।

पूछताछ के दौरान सिद्दीकी ने पुलिस को बताया कि वह अभिनेता आदित्य रॉय कपूर से मिलना चाहती थी। शिकायत के आधार पर खार पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला को घर में जबरन घुसने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मामले की विस्तृत जांच जारी है।