नई दिल्ली, 26 सितंबर : भारत में क्रिएटिव लोगों की कोई कमी नहीं है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर सामने आए वीडियो में एक युवक अपने दो दोस्तों की तस्वीरें हाथों में लेकर गरबा करता दिख रहा है। दोनों शख्स दरअसल मुंबई के डिजिटल क्रिएटर और एक्टर विराज घेलानी के एनआरआई दोस्त हैं।
नवरात्रि आते ही विदेशों में रहने वाले भारतीयों को भी स्थानीय परंपराओं की याद आने लगती है। इसलिए विराज घेलानी ने अपने दोस्तों की तस्वीरें हाथों में लेकर डिजिटल गरबा करने की योजना बनाई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
डिजिटल क्रिएटर और अभिनेता विराज घेलानी के डिजिटल गरबा के आइडिया को लोगों ने खूब सराहा है। विराज घेलानी ने अपने दो एनआरआई दोस्तों की तस्वीरें प्रिंट करके और उनके साथ उत्सव के दौरान डांस करके “डिजिटल गरबा” किया। उन्होंने कहा कि ये तस्वीरें दोस्तों की मौजूदगी का प्रतीक हैं। इस आइडिया ने लोगों का दिल जीत लिया।
विराज घेलानी ने यह कहा
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “किसी ऐसे व्यक्ति को टैग करें जिसके लिए आप वर्चुअल गरबा का आयोजन करना चाहते हैं।” गौर करने वाली बात यह है कि इस पोस्ट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ मिलीं। एक यूज़र ने लिखा, “ये सारी सुविधाएँ सिर्फ़ भारत में ही मिल सकती हैं। भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है।”
एक अन्य यूज़र ने लिखा, “कैलिफ़ोर्निया में हम गरबा सिर्फ़ नौ दिन नहीं, बल्कि महीनों तक खेलते हैं, आमने-सामने, डिजिटल रूप से नहीं।”
यह भी देखें : विश्वविद्यालय में दो छात्र गुटों में झड़प, गोलियां चलीं

More Stories
श्रीनगर से जम्मू पहुंचे नगर कीर्तन का संगतों ने किया भव्य स्वागत
दिल्ली दंगों पर दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से क्या कहा?
नासा की तस्वीरों में दिखा अनोखा नजारा, लोगों ने कहा ये कोई एलियन है