October 6, 2025

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब आपके घर पड़ेगी ‘रेड-2’

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के...

मुंबई, 5 जून : अजय देवगन की क्राइम-थ्रिलर ‘रेड 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की है। लगभग 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 35 दिनों में देश में 169.95 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन और वैश्विक स्तर पर 232.60 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है।

जो दर्शक अपने घर पर इस फिल्म का आनंद उठाना चाहते हैं तो अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। दर्शकों ने बड़े पर्दे पर इनकम टैक्स अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में अजय की वापसी को बेहद सराहा है। अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज की जानकारी भी सामने आई है।

अब किसी पर पड़ी रेड?

राजकुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी ‘रेड 2’ असल में साल 2018 की सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है। तब फिल्म में सौरभ शुक्ला के किरदार ताऊजी के घर पर छापेमारी हुई थी और इस बार अमय पटनायक ने रितेश देशमुख यानी दादा मनोहर भाई के कालेधन पर नकेल कसी है। इस बार फिल्म में रितेश देशमुख के साथ ही वाणी कपूर की भी एंट्री हुई।

छावा के बाद सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म

एक अन्य रिपोर्ट में यह बताया गया है कि मेकर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘रेड 2’ को जोर-शोर से ओटीटी पर लाने की तैयारी कर रहे हैं। इसकी वजह ये है कि 2025 में ‘छावा’ के बाद यह साल की दूसरी सबसे अधकि कमाई करने वाली फिल्म है।

इसलिए ओ.टी.टी. रिलीज की शेड्यूलिंग का खास खयाल रखा जा रहा है। लिहाजा, इसे जुलाई महीने के पहले हफ्ते में 4 जुलाई या 5 जुलाई को भी ओ.टी.टी. पर रिलीज किया जा सकता है। ताकि नए महीने में एक नई और बड़ी रिलीज के तौर पर इसका प्रमोशन किया जा सके।

यह भी देखें : शादी के एक दिन बाद ही काम पर लौटीं हिना खान