नई दिल्ली, 14 नवम्बर : बिहार में चुनावी रुझान एनडीए को 190 सीटों पर बढ़त दिला रहे हैं, जबकि महागठबंधन को केवल 49 सीटों पर बढ़त मिल रही है। रुझानों के आधार पर बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने इस रुझान के बारे में X पर पोस्ट किया है।
उन्होंने लिखा, “SIR ने जो खेल बिहार में खेला है, वह अब पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, यूपी और अन्य जगहों पर नहीं खेला जा सकेगा क्योंकि इस चुनावी षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया है। अब हम उन्हें भविष्य में यह खेल नहीं खेलने देंगे। सीसीटीवी की तरह, हमारा ‘पीपीटीवी’ यानी ‘पीडीए प्रहरी’ सतर्क रहेगा और भाजपा के मंसूबों को नाकाम करेगा। भाजपा कोई पार्टी नहीं, बल्कि एक धोखा है।”
बिहार चुनाव में कौन कितनी सीटें जीतेगा?
अब तक के रुझानों में बीजेपी 82 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि जेडीयू 75 सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच, महागठबंधन को झटके लग रहे हैं। आरजेडी 62 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है। वीआईपी 1 सीट पर आगे चल रही है। शुरुआती रुझानों की मानें तो महागठबंधन को सबसे ज़्यादा नुकसान कांग्रेस के कब्ज़े वाली सीटों पर हुआ है।

More Stories
श्रीनगर से जम्मू पहुंचे नगर कीर्तन का संगतों ने किया भव्य स्वागत
दिल्ली दंगों पर दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से क्या कहा?
नासा की तस्वीरों में दिखा अनोखा नजारा, लोगों ने कहा ये कोई एलियन है