October 6, 2025

अमूल ने घोषणा की है कि पैकेज्ड दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा?

अमूल ने घोषणा की है कि पैकेज्ड दूध की...

नई दिल्ली , 11 सितम्बर : 22 सितंबर से लागू हो रहे जीएसटी 2.0 सुधारों को लेकर अमूल ने बड़ा स्पष्टीकरण दिया है। कंपनी ने कहा है कि पैकेज्ड पाउच दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। अमूल ने कहा कि पाउच दूध पर हमेशा से शून्य प्रतिशत जीएसटी रहा है। इसलिए इसमें किसी भी तरह की कमी या बढ़ोतरी का सवाल ही नहीं उठता।

मीडिया रिपोर्टस में पाउच दूध सस्ता होने का दावा

न्यूज एजेंसी से बात करते हुए गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने कहा, “ताजा पाउच दूध की कीमतों में कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है। क्योंकि इस पर कभी GST नहीं लगाया गया। यह हमेशा जीरो परसेंट टैक्स ब्रैकेट में रहा है।” सिर्फ UTH दूध ही सस्ता होगा। यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पाउच दूध 3 से 4 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है।

फिलहाल मेहता ने इन खबरों को झूठा करार दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिर्फ लंबे समय तक चलने वाला UTH (UTH- अल्ट्रा हाई टेम्परेचर प्रोसेसिंग) दूध ही सस्ता होगा। अभी तक इस पर 5% GST लगता था, जो अब 22 सितंबर से पूरी तरह खत्म हो जाएगा। वित्त मंत्री ने GST में सुधारों का ऐलान किया था। जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में 12% और 28% स्लैब को मिलाकर केवल दो दरें – 5% और 18% बना दी गईं।

अमूल और मदर डेयरी जैसी दुग्ध सहकारी समितियों ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पनीर, चीज़, घी, मक्खन, पेय पदार्थ और आइसक्रीम जैसे उत्पादों पर कर कम करने से खपत बढ़ेगी और किसानों को सीधा लाभ होगा।

देश के 10 करोड़ किसानों को राहत

जयेन मेहता ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा, यह कदम गुजरात के 36 लाख कृषक परिवारों और देश भर के 10 करोड़ डेयरी किसानों के लिए एक बड़ी राहत है। साथ ही उद्योग जगत का मानना ​​है कि इस सुधार से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, किसानों की आय बढ़ेगी और डेयरी क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे।

यह भी देखें : तैयार रहें, इस बार कड़ाके की सर्दी पडऩे वाली है