October 6, 2025

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया ऑटो, इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया ऑटो...

लखीसराय, 31 जुलाई : जमुई जिले के मंझवा गांव के पास जमुई-लखीसराय स्टेट हाईवे पर गुरुवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत हो गई। सभी छात्र कॉलेज के बाद सीएनजी ऑटो से ट्रेन पकड़ने जमुई स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान ऑटो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गया।

मृतकों की पहचान सरोज कुमार (पुत्र संदीप पंडित, ग्राम खरिहारी, जिला समस्तीपुर), पंकज कुमार (पुत्र रविशंकर साह, ग्राम राय कंथापुर, थाना उजियारपुर, समस्तीपुर) और साहिल कुमार (सतीश कुमार के पुत्र, ग्राम गौरी, थाना चंडी, जिला नालंदा) के रूप में की गई है।

तीनों छात्र लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।