October 5, 2025

होटल कें अंदर लडक़ा-लडक़ी, बाहर मचा बवाल…

होटल कें अंदर लडक़ा-लडक़ी...

गुडग़ांव, 1 अप्रैल : यहां एक होटल के बाहर जबरदस्त बवाल तब हो गया, जब एक लडक़ा लडक़ी (गर्लफ्रैंड, ब्वायफ्रैंड) होटल के अंदर थे। जानकारी अनुसार लडक़ी और लडक़े को होटल पहुंचे अभी कुछ ही समय हुआ था कि लडक़ी के परिवार वाले भी होटल के बाहर पहुंच गए। जैसे ही उन्हें पता चला कि उनकी लडक़ी एक लडक़े के साथ होटल के अंदर है, तो उन्होंने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां भारी हंगामा हुआ और परिजन जबरन होटल में घुसने की कोशिश करने लगे। इस दौरान होटल मालिक ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की, लेकिन लडक़ी के परिजन हंगामा करते रहे। बताया जा रहा है कि होटल में जबरन घुस रहे परिवार के सदस्यों को रोकने के लिए होटल मालिक ने गोली चला दी, जो वहां मौजूद तीन लडक़ों को लग गई।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही पटौदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग करने वाले होटल मालिक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने होटल संचालक का लाइसेंसी हथियार भी जब्त कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में ले ली है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शुरुआती जांच में पता चला कि पटौदी इलाके का एक लडक़ा और लडक़ी घर से भागकर होटल में लाया था। बताया जा रहा है कि लडक़ी 9वीं कक्षा की छात्रा है।

यह भी देखें : https://bharatdes.com/latest-update-on-punjab-weather-department-made-a-big-prediction/