अयोध्या, 5 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मोबाइल और एफटीटीएच (फाइबर टू द होम) ग्राहकों के लिए दो नए प्रमोशनल प्लान फ्रीडम और मानसून लॉन्च किए हैं। अयोध्या व्यापार क्षेत्र के प्रधान महाप्रबंधक ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि पहला प्लान आजादी का प्लान के नाम से लॉन्च किया गया है, जिसमें उपभोक्ता को मात्र एक रुपये में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मुफ्त एसएमएस की सुविधा के साथ एक मुफ्त सिम भी मिलेगा।
इस प्लान की वैधता 30 दिन यानी पूरे एक महीने की है। मानसून ऑफर नाम का दूसरा प्लान फाइबर उपभोक्ताओं के लिए है, जिसमें अगर यूजर अगस्त में नया FTTH कनेक्शन लेता है, तो उससे अगस्त महीने का कोई किराया नहीं लिया जाएगा।
इसके बाद भी तीन महीने तक हर महीने किराए पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी।सहायक महाप्रबंधक ईबी जितेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों योजनाएं सिर्फ नए उपभोक्ताओं के लिए ही मान्य होंगी। फ्रीडम प्लान 31 अगस्त तक तथा मानसून प्लान 30 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा। उपभोक्ता संबंधित क्षेत्र के उपमंडल अभियंता कार्यालय या उपभोक्ता सेवा केंद्र से संपर्क कर सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

More Stories
बर्मिंघम नहीं उतर सका विमान, फ्यूल इमरजेंसी में एयर इंडिया फ्लाइट लंदन डायवर्ट
ईडी की रेड पर दिल्ली से बंगाल तक हंगामा, कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई टली
रशियन तेल की आढ़ में भारत पर 500 फीसदी टैरिफ लगा सकता है ट्रंप