January 8, 2026

बजट 2026: 1 फरवरी को पेश होगा या बदलेगी तारीख?

बजट 2026: 1 फरवरी को पेश...

नई दिल्ली, 7 जनवरी : आम बजट 2026 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं, लेकिन इसकी तारीख को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है। वजह यह है कि इस बार 1 फरवरी रविवार को पड़ रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या बजट इसी दिन पेश किया जाएगा या फिर इसकी तारीख आगे बढ़ाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, सरकार आज इस पर अंतिम फैसला ले सकती है।

सूत्रों के अनुसार, आज 7 जनवरी को संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) की अहम बैठक होने जा रही है। इसी बैठक में वित्त वर्ष 2026-27 के आम बजट की तारीख को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि 1 फरवरी को ही बजट पेश करने का प्रस्ताव रखा गया है।

1 फरवरी को बजट पेश करने की परंपर

गौरतलब है कि वर्ष 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार के दिन बजट पेश किया था। उस दिन अवकाश होने के बावजूद शेयर बाजार खुले थे। इससे पहले भी परंपरा को तोड़ते हुए छुट्टी के दिन बजट पेश किया जा चुका है। आमतौर पर आम बजट 1 फरवरी को इसलिए पेश किया जाता है ताकि संसद को 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्तीय वर्ष से पहले प्रस्तावों पर चर्चा और उन्हें लागू करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

80वां आम बजट, निर्मला सीतारमण का आठवां बजट

यह भी उल्लेखनीय है कि बजट 2026 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार आठवां बजट होगा। इसके साथ ही यह आज़ादी के बाद देश का 80वां आम बजट भी होगा। इससे पहले, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015 और 2016 में 28 फरवरी को शनिवार के दिन बजट पेश किया था। अब सभी की निगाहें आज होने वाली CCPA बैठक पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि देश का आम बजट 2026 किस दिन पेश किया जाएगा।