चंडीगढ़, 16 मर्च : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने यहां अमृतसर में एक मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले की कड़ी निंदा की और पंजाब में कानून व्यवस्था को बिगाडऩे वाली ताकतों का पर्दाफाश करने के लिए सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने इस घटना को राज्य में बढ़ती असुरक्षा का एक गंभीर संकेत बताया और कहा कि यह स्थिति चिंताजनक है।
‘आप’ के राज में राज्य की लॉ एंड आर्डर स्थिती खराब
चुघ ने क्षेत्र में लगातार हो रहे ग्रेनेड हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार में राज्य की लॉ एंड आर्डर की स्थिती खराब है। पंजाब सरकार असमाजिक तत्वों को रोकने में पूरी तरह असफल रही है।
पंजाब में हुई हैं कई बड़ी वारदातें
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पहले ऐसे हमले पुलिस थानों पर होते थे, लेकिन अब एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाना एक गंभीर मुद्दा है। चुघ ने कहा कि पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में है तब से ही पंजाब में कई बड़ी वारदातें हुई हैं, जिन में प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला, हिन्दू नेताओं के मर्डर, नशे के कारोबार में बढ़ौतरी जैसे अन्य कांड हो चुके हैं।
इसे भी देखें :https://bharatdes.com/there-is-panic-in-the-area-due-to-the-explosion-near-the-temple/
More Stories
पंजाब सरकार लैंड पूलिंग नीति रद्द करे, वरना दिल्ली जैसा संघर्ष होगा : एसकेएम
पंजाब सरकार ने संपत्ति कर में 5 प्रतिशत की वृद्धि की, अधिसूचना जारी
मैराथन धावक फौजा सिंह के अंतिम संस्कार की तारीख का खुलासा