मथुरा, 20 अगस्त : जयपुर-बरेली हाईवे पर बुधवार तड़के साढ़े चार बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब राया की ओर से आ रहा केमिकल से भरा टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर मनोहरपुर गांव के पास पलट गया। टैंकर के पलटते ही आग लग गई और ऊंची लपटें उठने लगीं। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां और रिफाइनरी की टीमें मौके पर पहुंच गईं। आग इतनी भीषण थी कि टैंकर का एक टैंक तेज धमाके के साथ फट गया।
टैंकर में चार टैंक विस्फोट
इस बीच, आग बुझाने की कोशिश कर रहे एफएसओ किशन सिंह और फायरमैन शकीरा झुलस गए। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि टैंकर में भरा केमिकल आग को और बढ़ा रहा है। इससे स्थिति पर काबू पाना काफी मुश्किल हो गया है। टैंकर में चार टैंक थे, जिनमें से एक में विस्फोट हो गया है, जबकि बाकी टैंकों के भी फटने का खतरा है। पुलिस, दमकल और रिफाइनरी की टीमें आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि टैंकर संभल से मथुरा रिफाइनरी जा रहा था। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर यातायात रोक दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि धमाका इतना तेज़ था कि उसकी आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आग की ऊँची लपटें और घना धुआँ दूर से साफ़ दिखाई दे रहा था। टैंकर में इथेनॉल केमिकल भरा बताया जा रहा है।
यह भी देखें : जनता दरबार के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री पर हमला, आरोपी हिरासत में
More Stories
दिवाली पर मिलेगा सस्ते हवाई सफर का तोहफा, एयरलाइंस बढ़ाएंगी उड़ानें
पाकिस्तान से लेकर म्यांमार तक फिर कांपी धरती, भारत में भी भूकंप के झटके
सुरक्षा बलों की गोलीबारी में हुई मौतों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए: वांगचुक