October 6, 2025

कुल्लू में बादल फटने से फिर तबाही, पुल समेत कई दुकानें बहीं

कुल्लू में बादल फटने से फिर तबाही...

कुल्लू, 19 अगस्त : कुल्लू जिले में बीती रात हुई भारी बारिश के कारण समाना के लगघाटी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने से आई बाढ़ में तीन दुकानें और एक साइकिल बह गई। बादल फटने से आई बाढ़ से लोगों के खेतों को भी नुकसान पहुंचा है। अब जिला प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है। इसके अलावा, बादल फटने से आई बाढ़ के कारण सरवरी नाला उफान पर है। भूतनाथ मंदिर के पास बस स्टैंड को जोड़ने वाली सड़क में बड़ी दरारें आ गई हैं और यहां नाला नदी में डूबने की कगार पर है।

हनुमान बाग को जोड़ने वाला पैदल पुल भी टूटने की कगार पर पहुँच गया है। सरवरी में पैदल पुल को भी काफी नुकसान पहुँचा है। भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।

बादल फटने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 2:00 बजे समाना, लगती में बादल फटा। बादल फटने की आवाज सुनकर ग्रामीण अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन भारी बारिश के कारण नाले का मलबा लोगों के घरों में भी घुस गया। लगती में बादल फटने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने सरवरी में नदी नाले के किनारे झुग्गियों में रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

कुल्लू में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि कुल्लू जिले में भारी बारिश जारी है। ऐसे में कई इलाकों में निगम की बसें भी नहीं चल रही हैं और सड़कें भी वाहनों के लिए बंद हैं।कुल्लू ज़िले में मंगलवार को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही, स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम को देखते हुए नदी-नालों में बिल्कुल न जाएँ।

यह भी देखें : अब उत्तरी कश्मीर में बादल फटा, अचानक आई बाढ़ से लोग डरे