मुंबई, 28 जून : दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर नजर आने वाली हैं। फिल्म में हनिया के होने से भारतीय जनता और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफ.डब्लयू.आई.सी.ई.) नाराज हो गई। दिलजीत दोसांझ को ट्रोल करने के अलावा उनकी फिल्म, गाने और दूसरे प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग की गई।
इसी बीच एफ.डब्लयू.आई.सी.ई. ने भी दिलजीत को फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से हटाने की मांग की। सूत्रों की मानें तो दिलजीत को डायरेक्टर निधि दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर-2’ से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर्स ने मिलकर ये फैसला लिया है। सभी का मानना है कि दिलजीत को इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होना चाहिए। हालांकि अभी तक फिल्ममेकर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
एफ.डब्लयू.आई.सी.ई. ने ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स से दिलजीत के साथ काम न करने की मांग की थी। इस फिल्म में दिलजीत, वरुण धवन, सनी देओल और अहान शेट्टी के साथ नजर आने वाले थे। सूत्रों के मुताबिक ‘बॉर्डर-2’ भारतीय सेना पर केंद्रित है। इसमें दिलजीत का होना ठीक नहीं है। साथ ही फिल्म के मेकर्स नहीं चाहते थे कि दिलजीत से जुड़े विवाद का असर उनकी फिल्म या प्रमोशन पर पड़े। जल्द ही दिलजीत के सीन फिर से शूट किए जाएंगे।
यह भी देखें : ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन

More Stories
कोरोना काल में रद्द हुई शादी की बुकिंग: रिज़ॉर्ट को ब्याज समेत लौटानी होगी रकम
एक जख्म ने खोला 20 साल पुराना राज, कमर में फंसी थी गोली
पाकिस्तान ने ट्रंप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने की गुहार लगाई थी