वाशिंगटन, 22 मार्च : दुनियां के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की चिंता आजकल बढ़ती ही जा रही है। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी करीबी एक तरफ तो उन्हें खूब पावर देती दिख रही है, लेकिन दूसरी तरफ उनको अपने बिजनेस में तगड़ा झटका भी लगा है।
एलन मस्क और टेस्ला को लोगों की तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है। पूरे अमेरिका और उसके बाहर भी टेस्ला के शोरूम को निशाना बनाकर विरोध प्रदर्शन करने की खबरें आ रही हैं।
टेस्ला से मोह भंग होने लगा
ट्रंप सरकार के साथ एलन मस्क पूरी तरह जुड़े हुए हैं और अब यही बात बैकफायर कर रही है। एलन मस्क के बिजनेस का सबसे अहम हिस्सा उनकी इलेक्ट्रिक कार की कंपनी टेस्ला है। एलन मस्क टेस्ला के सी.ई.ओ. भी हैं। अब टेस्ला खरीदने वाले मालिक ही बड़े तादाद में अपनी कार एक्सचेंज कराकर दूसरी कार खरीद रहे हैं। टेस्ला स्टोर, टेस्ला की कारों और चार्जिंग स्टेशनों को निशाना बनाकर तोडफ़ोड़ और आगजनी की भी सूचना मिली है।
स्टॉक भी औंधे मुंह गिरा
एडमंड्स के अनुसार, मार्च में टेस्ला खरीद चुके लोगों ने टेस्ला की कारों का अब तक का सबसे अधिक ट्रेड-इन किया. यानी टेस्ला देकर एक्सचेंज में दूसरे ब्रांड की नई या सेकेंड-हैंड कारें लीं। टेस्ला की ट्रेड-इन में यह उछाल उस समय आया है जब मस्क ने अमेरिका की सरकारी दक्षता विभाग (डी.ओ.जी.ई.) के हेड के रूप में सरकारी फिजुलखर्ची रोकने के नाम पर फेडरल कर्मचारियों को काम से निकाल रहे हैं और सरकारी खर्च को कम कर रहे हैं।
जिक्रयोग है कि चुनावों में स्टारलिंग के मालिक एलन मस्क ने लगभग 290 मीलियन डालर की फंडिंग की थी, जिस की बदौलत ट्र्रम्प को अमेरिका में शानदार जीत प्राप्त हुई। जिन निवेशकों ने ट्रम्प की जीत के बाद टेस्ला के शेयर खरीदे थे वे लगातार शेर बेच रहे हैं, जिससे टेस्ला की कीमत 42 प्रतिशत तक गिर चुकी है।
यह भी देखें :https://bharatdes.com/the-person-was-about-to-die-but-his-life-was-saved-with-the-help-of-a-i/
More Stories
पाकिस्तान में हाई-लेवल बैठकों से सियासी तूफान, राष्ट्रपति शासन की अटकलें तेज
ट्रंप की 100% टैरिफ की धमकी पर रूस भड़का, विदेश मंत्री बोले- ‘हम तैयार हैं…’
ट्रम्प-समर्थक क्रिप्टो बिल को झटका, अमेरिकी कांग्रेस में पारित नहीं हो सका