July 8, 2025

बाहरी लोगों का प्रवेश रहेगा बंद… पीयू द्वारा जारी नए आदेश

बाहरी लोगों का प्रवेश रहेगा बंद...

चंडीगढ़ , 2 अप्रैलः  पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 2 अप्रैल से कैंपस को लेकर नए आदेश लागू कर दिए हैं। प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसके अलावा विश्वविद्यालय में प्रवेश करने वाले वाहनों की भी कड़ी जांच की जाएगी। छात्रों और कर्मचारियों को पहचान पत्र पहनने के निर्देश जारी किए गए हैं।

शो के दौरान छात्र की हत्या

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान एक छात्र की हत्या कर दी गई थी। जिसके मद्देनजर पी.यू. प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है और अब किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इस संबंध में कुछ लोगों की गिरफ्तारी की भी खबरें हैं।