नई दिल्ली, 19 जून : भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र (2025-27) की शुरुआत करने जा रही है। इसके साथ ही भारतीय टेस्ट में गिल युग (भारत के टेस्ट कप्तानों का इतिहास) भी शुरू हो जाएगा। रोहित शर्मा के सफेद जर्सी उतारने के बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।
इंगलैंड का पलड़ा भारी
युवा गिल के पास इंग्लैंड में इतिहास रचने का मौका है। इंग्लैंड में भारतीय टीम का टेस्ट प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। भारतीय टीम ने अब तक इंग्लैंड में 67 टेस्ट खेले हैं और सिर्फ 9 में जीत हासिल की है। इंग्लैंड ने भारत को 36 मैचों में हराया है और 22 मैच ड्रॉ रहे हैं। टीम इंडिया ने इंग्लिश धरती पर अब तक सिर्फ 3 टेस्ट सीरीज जीती हैं। भारतीय टीम ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली अपनी कप्तानी के दौरान इंग्लैंड में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सके। महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम भी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रही।

More Stories
गाजियाबाद में 10 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, पंजाब में कब खुलेंगे?
कोरोना काल में रद्द हुई शादी की बुकिंग: रिज़ॉर्ट को ब्याज समेत लौटानी होगी रकम
एक जख्म ने खोला 20 साल पुराना राज, कमर में फंसी थी गोली