January 9, 2026

हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, धामी ने शिवभक्तों के धोए पैर

हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा...

हरिद्वार, 18 जुलाई : हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान गुरुवार को शिवभक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके पैर धोकर उनका सम्मान किया। धार्मिक नगरी हरिद्वार में इन दिनों हर तरफ भगवा वस्त्रधारी कांवड़ियों की चहल-पहल है और हर तरफ ‘बम-बम भोले’ और ‘हर-हर महादेव’ के नारे गूंज रहे हैं।

हरिद्वार में प्रतिदिन हजारों कांवड़िये गंगाजल लेने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आदेश पर हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टरों से आसमान से पुष्प वर्षा की गई और उनका स्वागत किया गया। धामी ने यहां पहुंचकर कांवड़ियों के पैर धोकर उनका सम्मान किया। उन्होंने शिवभक्तों को माला पहनाई और फल वितरित किए। मुख्यमंत्री ने भगवान शिव के भक्तों की सेवा और सम्मान का अवसर पाकर खुद को सौभाग्यशाली बताया।

यह भी देखें : सैफ अली खान की पुश्तैनी सम्पत्ति पर खतरा, 15000 करोड़ का लगेगा झटका