यरूशलम, 24 जुलाई : गाजा सिटी के एक अस्पताल में बुधवार को छह हफ्ते के बच्चे यूसुफ की मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे कई बार तरल पदार्थ देने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिशें नाकाफी साबित हुईं। डॉक्टरों ने उसकी मौत का कारण भूख बताया है। यूसुफ उन 15 बदकिस्मत लोगों में शामिल था, जिनकी गाजा में 24 घंटे में भूख से मौत हो गई।
बच्चे, बजुर्ग को खाने को मिल रहीं गोलीयां
पिछले दो महीनों में फिलिस्तीनी इलाके में कई बच्चे और बुजुर्ग भूख और कुपोषण से मर चुके हैं। अगर दवाओं के अभाव में मरने वालों की संख्या भी जोड़ दी जाए, तो मरने वालों की संख्या और भी ज्यादा हो जाएगी।
त्रासदी यह है कि भूखे लोग जब स्वयंसेवी समूहों के वितरण केंद्रों पर खाना-पानी लेने जाते हैं, तो इजरायली सैनिक उन पर गोलियां चला देते हैं। पिछले सात हफ्तों में ऐसी घटनाओं में एक हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
दूधमुहे बच्चों का जीवन सबसे कठिन
यूसुफ के चाचा ने बताया कि गाज़ा में दूध दुर्लभ है, और अगर मिल भी जाए, तो कुछ लीटर दूध की कीमत 100 डॉलर तक हो सकती है। गाज़ा, मध्य पूर्व और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कार्यरत 111 राहत और मानवाधिकार समूहों ने निकट भविष्य में गाज़ा में हज़ारों लोगों के भुखमरी का डर जताया है।
उन्होंने कहा है कि गाज़ा में हालात नर्क जैसे हैं, जहां अगर भोजन, पेयजल और अन्य आपूर्ति पर लगे प्रतिबंध नहीं हटाए गए तो हालात और भी बदतर हो जाएंगे। इन समूहों ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इजऱाइल पर बिना किसी देरी के मानवीय सहायता की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दबाव डालने की माँग की है।
संयुक्त राष्ट्र कर चुका है इजराइली सेना की निंदा
संयुक्त राष्ट्र पहले ही गाजा के हालात पर चिंता जता चुका है और इजरायली सेना की भूमिका की निंदा भी कर चुका है। उसने कहा है कि जिस तरह से संयुक्त राष्ट्र के राहत केंद्रों पर हमले हो रहे हैं, उससे गाजा में लोगों के बचने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो रही है। वहीं संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने गाजा के हालात के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में इजरायल को बेवजह बदनाम किया जा रहा है।
यह भी देखें : लंदन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, भारत-ब्रिटेन के बीच एफ.टी.ए. समझौते से क्या मिलेगा?

More Stories
S-400 एयर डिफेंस सिस्टम पर भारत के दांव पर ब्रिटिश एक्सपर्ट की चेतावनी
रशियन तेल की आढ़ में भारत पर 500 फीसदी टैरिफ लगा सकता है ट्रंप
दस्तावाजों में खुलासा : भारत से बचाने के लिए अमेरिका समक्ष गिड़गिड़ाया पाकिस्तान