October 8, 2025

तरबूज में छिपाकर लाया जा रहा था करोड़ों का माल; मामले में दो गिरफ्तार

तरबूज में छिपाकर लाया जा रहा...

नई दिल्ली,7 जून: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 348.176 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपये है। पुलिस उपायुक्त अपूर्व गुप्ता ने बताया कि गांजा आंध्र प्रदेश से दिल्ली लाया जा रहा था और तरबूज से लदे ट्रक के नीचे छिपाया गया था।

20 मई 2025 को एएनटीएफ को सूचना मिली कि भारी मात्रा में गांजा लेकर एक ट्रक सोनिया विहार, दिल्ली से गुजर रहा है। इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की एक टीम बनाई गई और 21 मई की रात करीब 2 बजे पुस्ता रोड, सोनिया विहार पर ट्रक को रोका गया।

तरबूज के नीचे 17 प्लास्टिक बैग में छिपाया गया मारिजुआना

ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें तरबूज के नीचे 17 प्लास्टिक की बोरियां मिली। हर बोरी में हरी पत्ती जैसा पदार्थ था। हरी पत्तियों के गांजा होने का संदेह था, जिस पर जांच के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। जांच में पुष्टि हुई कि वह पदार्थ गांजा ही था।

दोनों तस्कर गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले हैं।

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला आरोपी इंतिजार मलिक (31 वर्ष) लोनी, गाजियाबाद का रहने वाला है और पिछले 4-5 सालों से गांजा तस्करी में लिप्त है। उसे पहले भी आंध्र प्रदेश में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी देखें :मस्क ने ‘एक्स’ पर लोगों से पूछा और कर दिया पॉलीटिकल पार्टी का ऐलान