अमेठी, 13 जून : जमाना बहुत तेजी से बदल रहा है और बदल रही है लोगों की सोच। आजकल जहां विवाहित जोड़ों में क्राइम की घटनाएं बढती दिखाई दे रही हैं, वहीं अब लोग विवाह करवाने से भी डरने लगे हैं। इसी तरह का एक मामला यहां उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
यहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से इसलिए करवा दी क्योंकि उसने अपनी पत्नी को किसी और के साथ देख लिया था। इस बात से वह काफी दुखी था। यह घटना अब इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। उसने कहा, मुझे जिंदा रहना है, कहीं ऐसा न हो कि मेरा भी हाल राजा रघुवंशी जैसा हो जाए।
13 साल पुराना है विवाह संबंध
यह मामला जामो थाना क्षेत्र के दरियाव गांव का है। यहां सतई नाम के शख्स की शादी 13 साल पहले सीमा नाम की महिला से हुई थी, जो मोहनगंज थाना क्षेत्र के कुटमारा गांव की रहने वाली है। शादी से पहले सीमा का शिवानंद नाम के युवक से प्रेम संबंध था। शादी के बाद भी दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा।
एक सप्ताह पहले पति सत्ये ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी शिवानंद के साथ देख लिया, जिससे वह काफी नाराज था। पति ने बहस करने के बजाय बड़ा फैसला लिया। उसने अपनी पत्नी की कोर्ट में शिवानंद से शादी करवा दी। बुधवार को तिलोई तहसील में नोटरी से शादी हो गई।
यह भी देखें : राजा के कितने गुनहगार? बारी-बारी से राजा रघुवंशी पर किया था वार!

More Stories
श्रीनगर से जम्मू पहुंचे नगर कीर्तन का संगतों ने किया भव्य स्वागत
दिल्ली दंगों पर दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से क्या कहा?
नासा की तस्वीरों में दिखा अनोखा नजारा, लोगों ने कहा ये कोई एलियन है