November 20, 2025

दिल्ली विस्फोट के बाद इंडिगो को मिली बम की धमकी,पांच हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट

दिल्ली विस्फोट के बाद इंडिगो को मिली बम की...

नई दिल्ली, 12 नवम्बर : दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद देशभर की सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट पर हैं। इस बीच, इंडिगो के शिकायत पोर्टल पर एक ईमेल के ज़रिए धमकी मिली है। इस धमकी भरे ईमेल में कई हवाई अड्डों को उड़ाने की बात कही गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि ईमेल में दिल्ली एयरपोर्ट पर बम होने की बात कही गई थी। इस सूचना के तुरंत बाद मौके का मुआयना किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह ईमेल अफवाह निकला।

ईमेल मिलने के बाद, दिल्ली, चेन्नई और गोवा के हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सभी जगहों की गहन जाँच की गई।