नई दिल्ली,16 जून: देशभर के कई इलाकों से रिलायंस जियो के डाउन होने की खबरें आ रही हैं। हजारों यूजर्स को आज नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोगों को मोबाइल इंटरनेट एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है, तो कुछ लोग कॉल करने और जियो फाइबर सर्विस इस्तेमाल करने में दिक्कत की शिकायत कर रहे हैं। हाल ही में 11 हजार से ज्यादा यूजर्स ने आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर पर जियो डाउन होने की सूचना दी है।
56% उपयोगकर्ता समस्याओं का सामना कर रहे हैं
जानकारी के मुताबिक करीब 56 फीसदी यूजर्स को मोबाइल इंटरनेट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जबकि 32 फीसदी यूजर्स ने कॉलिंग में दिक्कत की शिकायत की है। इसके अलावा 12 फीसदी यूजर्स ने जियोफाइबर में दिक्कत की शिकायत की है। ऐसा लग रहा है कि यह समस्या आज दोपहर 2:00 बजे शुरू हुई और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, केरल और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों से शिकायतें आनी शुरू हुईं। जियो ने अभी तक आउटेज की वजह के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
एक घंटे में 12,000 से अधिक रिपोर्ट
साथ ही डाउनडिटेक्टर डेटा के अनुसार, नेटवर्क की समस्या दोपहर करीब 1:45 बजे शुरू हुई जब करीब 400 यूजर्स ने जियो की सर्विस में दिक्कत की शिकायत की। एक घंटे के अंदर यानी दोपहर 2:45 बजे तक शिकायतों की संख्या बढ़कर 12,000 से ज़्यादा हो गई। कई यूजर्स ने जियो के आधिकारिक अकाउंट को टैग करके इस आउटेज पर प्रतिक्रिया मांगी है।
More Stories
तरनतारन चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के साथ शेड्यूल जारी किया
बिहार चुनाव: चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा की
यह देश करेंसी नोटों से हटाएगा 4 जीरो, 10,000 का सामान 1 में मिलेगा