नई दिल्ली,4 जून: अभिनेता कमल हासन की कन्नड़ भाषा पर टिप्पणी पर विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। एक तरफ उन्होंने विवाद के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है, वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि उनके पास तमिल के लिए कहने को बहुत कुछ है लेकिन वह अब और नहीं बोलेंगे।
दरअसल, कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर निर्माता और खासकर कमल हासन काफी उत्साहित हैं। इसी उत्साह में उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि कन्नड़ दरअसल तमिल से आई भाषा है।
हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार
कमल हासन के इस बयान का कर्नाटक में कड़ा विरोध हुआ था। कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने चेतावनी दी थी कि अगर कमल हासन ने माफी नहीं मांगी तो उनकी फिल्म को कर्नाटक में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी इस बयान को लेकर उन्हें फटकार लगाई थी।
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने भाषा विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन इतना जरूर कहा कि एक तमिल होने के नाते मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ है लेकिन मैं बाद में बात करूंगा। आपको बता दें कि कमल हासन एक राजनेता भी हैं और मक्कल नीधि मैयम के प्रमुख हैं।
यह भी देखें :प्रदीप नरवाल ने अचानक संन्यास लेकर प्रशंसकों को चौंका दिया

More Stories
‘बार्डर-2’ को लेकर सुनील शेट्टी के बेटे अहान को महसूस हो रहा दबाव
जम्मू-कश्मीर: ड्रोन से गिराई गई हथियारों की खेप बरामद, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
बर्मिंघम नहीं उतर सका विमान, फ्यूल इमरजेंसी में एयर इंडिया फ्लाइट लंदन डायवर्ट