October 6, 2025

मस्क ने ‘एक्स’ पर लोगों से पूछा और कर दिया पॉलीटिकल पार्टी का ऐलान

मस्क ने ‘एक्स’ पर लोगों से पूछा और कर दिया...

नई दिल्ली, 7 जून : विश्व प्रसिद्ध व्यवसायी और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अब एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने का फैसला किया है। उन्होंने यह बात तब कही जब उनका अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ विवाद हुआ था। मस्क ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोल करवाया जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या अमेरिका को एक नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत है।

इस पोल में 56 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया और 80.4 प्रतिशत लोगों ने कहा हां, एक नई पार्टी की ज़रूरत है। नतीजों को साझा करते हुए मस्क ने लिखा, लोगों ने अपनी राय दे दी है। अमेरिका को एक नई पार्टी की जरूरत है जो 80 प्रतिशत जनता की आवाज बने।

‘द अमेरिका पार्टी’ दिया नाम

लोगों की राय का जवाब देते हुए एलन मस्क ने लिखा ‘द अमेरिका पार्टी’। मस्क की यह घोषणा उनके और ट्रंप के बीच हाल ही में बिगड़े संबंधों के बाद सामने आई है। मस्क ने ट्रंप सरकार के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ की आलोचना की थी, जिसे उन्होंने ‘घिनौना बिल’ कहा।

इस बिल में सरकार के खर्चों के लिए योजना दी गई थी, जिसमें 2.4 ट्रिलियन डॉलर का घाटा सामने आया। मस्क ने इसकी कड़ी आलोचना की और फिर 30 मई को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, यानी कि डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डी.ओ.जी.ई) के प्रमुख पद से।

ट्रंप टैरिफ बनेगा मंदी का कारण : एलन मस्क

एलन मस्क ने एक पोस्ट में लिखा कि ट्रंप टैरिफ इस साल की दूसरी छमाही में मंदी का कारण बनेगा। दूसरी ओर, इससे पहले एलन मस्क ने अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच ‘ज़ीरो टैरिफ’ लागू करने की बात कही थी, जिससे मुक्त व्यापार क्षेत्र को बढ़ावा मिल सके। यह बात उन्होंने ठीक उसी समय कही जब ट्रंप ने यूरोप पर टैरिफ बढ़ाने की पहल की थी।

यह भी देखें : यहां 5 रुपए वाले बिस्किट की इतनी कीमत जान कर हो जाओगे हैरान