नई दिल्ली,11 जून- WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर पेश कर रहा है। अब WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर अपना मोबाइल नंबर छिपाकर यूजरनेम के जरिए चैट कर सकेंगे। इस नए अपडेट के तहत यूजर WhatsApp की सेटिंग में जाकर अपनी प्रोफाइल में एक यूनिक यूजरनेम सेट कर सकेंगे। इसके बाद वे अपने मोबाइल नंबर की जगह यूजरनेम शेयर करके आसानी से दूसरों से जुड़ सकेंगे।
यह फीचर प्राइवेसी को प्राथमिकता देते हुए यूजर्स को बेहतर कंट्रोल देगा। यह फीचर इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह काम करेगा, जहां यूजर की पहचान यूजरनेम के जरिए होती है। जानकारी के मुताबिक, यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही इसे पब्लिक के लिए रोलआउट किया जा सकता है। आने वाले समय में यह अपडेट वॉट्सऐप यूजर एक्सपीरियंस को और सुरक्षित और यूजर फ्रेंडली बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
यह भी देखें :परिवार के भारी विरोध के बावजूद सिद्धू मूसेवाला पर बनी डॉक्यूमेंट्री रिलीज

More Stories
बजट 2026: 1 फरवरी को पेश होगा या बदलेगी तारीख?
भारत की GDP में 2026 में 7.4% की वृद्धि की उम्मीद
दिग्गज धावक जिनसन जॉनसन ने एथलेटिक्स से लिया संन्यास