October 6, 2025

पास्टर बजिंदर सिंह की बढ़ी मुसीबत, पीडि़ता राष्ट्रीय महिला आयोग समक्ष हुई पेश

पास्टर बजिंदर सिंह की बढ़ी...

नई दिल्ली, 26 मार्च : अकसर विवादों में रहने वाले जालंधर के एक गांव में चर्च के पादरी बजिंदर सिंह की मुसीबतें बढ़तें बढ़ गई है। पादरी बजिंदर सिंह के मामले में पीडि़त लडक़ी आज राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के समक्ष उपस्थित हुई। लडक़ी द्वारा चर्च के पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया है, जिसमें एक लडक़ी ने यौन उत्पीडऩ, पीछा करने और आपराधिक धमकी के आरोप लगाए हैं। लडक़ी ने अपनी शिकायत में बताया कि बजिंदर सिंह उसे फोन पर लगातार मैसेज भेजता था और चर्च के केबिन में अकेले बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ करता था। आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने 7 मार्च को पंजाब पुलिस को इस मामले में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

खरड़ की एक अन्य महिला ने भी खोला मोर्चा

इस बीच, खरड़ की एक अन्य महिला ने भी पादरी बजिंदर द्वारा दुव्र्यवहार के संबंध में आज मुल्लांपुर गरीबदास में डीएसपी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। इस महिला ने बताया कि वह और उसके अन्य साथी कुछ समय से पादरी के साथ काम कर रहे थे और उन्होंने भी उसके खिलाफ शिकायत की है।

पुलिस ने इन शिकायतों के आधार पर पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। यह मामला न केवल स्थानीय समुदाय में चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि यह महिलाओं के खिलाफ हो रहे यौन उत्पीडऩ के मामलों पर भी प्रकाश डालता है। ऐसे मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि पीडि़तों को न्याय मिल सके और समाज में सुरक्षा का माहौल बने।

यह भी देखें :https://bharatdes.com/punjabi-university-owes-crores-for-paper-checking/