July 7, 2025

गुरदासपुर के गांव में हुआ शक्तिशाली विस्फोट, सेना और पुलिस मौके पर

गुरदासपुर के गांव में हुआ शक्तिशाली...

गुरदासपुर, 7 मई : गुरदासपुर-तिबारी रोड पर गांव पंधेर के पास बीती रात करीब डेढ़ बजे आसमान में जोरदार धमाका हुआ। इससे पूरा इलाका हिल गया। बेशक लोगों में डर का माहौल है, लेकिन उनके हौसले बुलंद हैं। सूचना मिलते ही जिला पुलिस प्रमुख आदित्य पुलिस अधिकारियों, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे, जबकि बाद में सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बम के टुकड़ों की जांच की गई।

इलाके को पुलिस ने घेरा

आसमान में फटे बम के टुकड़े लगभग दो एकड़ भूमि पर बिखर गए तथा पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया। फिलहाल इस बारे में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है, क्योंकि यह पता नहीं चल पाया है कि बम कैसे फटा, कहां से आया और किसने फेंका। लोगों ने बताया कि जब रात करीब डेढ़ बजे विस्फोट हुआ तो आसमान में किसी विमान की आवाज नहीं सुनाई दी। लोग रात भर डरे रहे और सुबह पता चला कि खेतों में बम के टुकड़े बिखरे पड़े हैं।

यह भी देखें :https://bharatdes.com/people-of-the-border-areas-are-feeling-anxious-long-queues-are-seen-at-petrol-pumps/