वाशिंगटन/नई दिल्ली, 7 जून : अरबपति व्यवसायी एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कभी बहुत करीबी थे। हाल ही में बहस के बाद दोनों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के कुछ महीनों बाद ही उनके रिश्तों में खटास आ गई और अब दोनों खुले तौर पर एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं। इसी बीच मौके का फायदा उठाते हुए रूस ने मस्क को बंपर ऑफर दिया है।
मस्क को राजनीतिक शरण की पेशकश
रूस ने मस्क को राजनीतिक शरण देने की पेशकश की है। यह पेशकश रूस की स्टेट ड्यूमा की इंटरनेशनल अफेयर्स कमेटी के उपाध्यक्ष दिमित्री नोविकोव ने की है। दरअसल, दिमित्री से यह पूछा गया था कि क्या रूस एडवर्ड स्नोडन की तरह मस्क को भी शरण दे सकता है या नहीं। इस पर नोविकोव ने कहा, “मुझे लगता है कि मस्क बहुत खास हैं, लेकिन उन्हें राजनीतिक शरण लेने की ज़रूरत नहीं है। हालांकि, अगर वह ऐसा चाहें तो रूस उन्हें शरण देने के लिए तैयार है।”
मस्क को लेकर अमेरिका में भी घमासान
व्हाइट हाउस के पूर्व रणनीतिकार और मस्क के कट्टर आलोचक स्टीव बैनन ने एलन मस्क के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें अमेरिका के लिए खतरा बताया है। बैनन ने मस्क को “ग़ैर-कानूनी विदेशी” करार देते हुए उन्हें अमेरिका से देश निकाला देने की मांग की है।
बैनन ने यह भी कहा कि अमेरिकी सरकार को डिफेंस प्रोडक्शन एक्ट के तहत मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को ज़ब्त कर लेना चाहिए। साथ ही, उन्होंने मस्क की नागरिकता की जांच कराने की भी मांग की, क्योंकि उनका दावा है कि मस्क एक अवैध अप्रवासी हैं।
गौरतलब है कि मस्क ने हाल ही में स्पेसएक्स के रॉकेट ड्रैगन के संचालन को रोकने की धमकी दी थी। इसके साथ ही वे एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने पर विचार कर रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोल भी कराया है।
यह भी देखें : मस्क ने ‘एक्स’ पर लोगों से पूछा और कर दिया पॉलीटिकल पार्टी का ऐलान
More Stories
दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 14 आतंकवादी मारे गए
कनाडा: प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और अन्य से 68,500 डॉलर की धोखाधड़ी
सुरक्षा बलों की गोलीबारी में हुई मौतों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए: वांगचुक