चंडीगढ़, 16 अप्रैल : साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस ने 28 मार्च को आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
सोमवार को पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साइबर क्राइम पुलिस टीम ने एसपी साइबर गीतांजलि खंडेलवाल के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम की निगरानी डीएसपी ए. वेंकटेश और एसएचओ इंस्पेक्टर रोहितेश कुमार यादव कर रहे हैं। आरोपियों की पहचान बुलंदशहर के कुणाल कुमार (22), गाजियाबाद के जीत सिंह संधूजा (46), दिल्ली के शान-ए-आजम (33), दिल्ली के शाह फैजल अंसारी उर्फ आदित्य उर्फ बिन्नी उर्फ आशु (34), दिल्ली के हिमांशु कुमार (23) और दिल्ली के राहुल कुमार (22) के रूप में हुई है।
इसका मास्टरमाइंड शान-ए-आज़म है
इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड दिल्ली निवासी शान-ए-आजम है। उसके खिलाफ नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर चलाने का मामला पहले ही दर्ज हो चुका है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे फेसबुक व अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर नौकरी, कंसाइनमेंट जॉब, वाहन लोन, स्वास्थ्य बीमा आदि के फर्जी विज्ञापन पोस्ट करते थे। जब लोग दिए गए नंबर पर संपर्क करते थे, तो उनसे पंजीकरण, सत्यापन, बीमा आदि के नाम पर अपने बैंक खातों में धनराशि स्थानांतरित करने को कहा जाता था।
आरोपियों से 17 मोबाइल फोन बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 17 मोबाइल फोन बरामद किए। इन सभी के पास सिम भी मौजूद था, जो पूरी तरह से सक्रिय था। इसके अलावा एक लैपटॉप, दो फर्जी दस्तावेज और दो चेक बुक बरामद की गई हैं। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि उन्होंने और कितने अपराध किए हैं।
More Stories
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता से मिले
मजीठिया मामले में हाईकोर्ट से बड़ी खबर, कोर्ट ने नहीं दी कोई राहत
पंजाबवासियों के लिए खतरे की घंटी! कांगड़ा के पोंग डैम के खोले गए फ्लड गेट