नई दिल्ली, 10 नवम्बर : खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है और हाईकोर्ट जाने की सलाह दी है। गौरतलब है कि सांसद ने एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत उन्हें हिरासत में लेने के सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह हाईकोर्ट को अमृतपाल सिंह की याचिका पर उनकी लंबी हिरासत को ध्यान में रखते हुए छह हफ्ते के भीतर फैसला सुनाने का निर्देश देगा।
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है, जिसमें केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील को पेश होने का अनुरोध किया गया हो। गौरतलब है कि वह फिलहाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं।
यह भी देखें : बेंगलुरु एयरपोर्ट में नमाज का वीडियो वायरल, बीजेपी ने पूछा इसे सरकार ने इजाजत दी?

More Stories
श्रीनगर से जम्मू पहुंचे नगर कीर्तन का संगतों ने किया भव्य स्वागत
दिल्ली दंगों पर दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से क्या कहा?
नासा की तस्वीरों में दिखा अनोखा नजारा, लोगों ने कहा ये कोई एलियन है