नई दिल्ली, 8 जनवरी : सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय दोपहिया वाहन उद्योग में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने भारत में अपने संचालन के 20 वर्ष पूरे होने पर 10 मिलियन (1 करोड़) यूनिट उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है। यह उपलब्धि हरियाणा के गुरुग्राम स्थित निर्माण संयंत्र से जुड़ी है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2006 में हुई थी।
2006 से अब तक का सफर
सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन की भारतीय सहायक कंपनी, सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने वर्ष 2006 में भारत में विनिर्माण कार्य शुरू किया था। तब से गुरुग्राम संयंत्र सुज़ुकी के वैश्विक उत्पादन नेटवर्क का एक अहम हिस्सा बन गया है। बीते दो दशकों में कंपनी ने घरेलू और निर्यात बाजारों के लिए स्कूटर और मोटरसाइकिल—दोनों श्रेणियों में लगातार उत्पादन किया है।
दो चरणों में पूरा हुआ 10 मिलियन यूनिट का लक्ष्य
कंपनी को पहली 5 मिलियन यूनिट के उत्पादन में लगभग 14 वर्ष लगे, जो 2020 में पूरा हुआ। इसके बाद उत्पादन में तेज़ी आई और अगली 5 मिलियन यूनिट अपेक्षाकृत कम समय में पूरी हो गईं।
इतिहास रचने वाली 10 मिलियनवीं यूनिट के रूप में सुज़ुकी एक्सेस राइड कनेक्ट एडिशन का निर्माण किया गया। यह इस बात को दर्शाता है कि 125cc सेगमेंट में, खासकर सुज़ुकी एक्सेस 125, भारतीय ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय है।
भारत से दुनिया तक निर्यात
सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया का उत्पादन केवल घरेलू बाजार तक सीमित नहीं है। कंपनी भारत में बने वाहनों को 60 से अधिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात करती है। इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में स्कूटर, मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल हैं।
प्रमुख मॉडलों में Gixxer SF 250 (E85 फ्लेक्स फ्यूल संगत) और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सुज़ुकी ई-एक्सेस शामिल हैं, जो भविष्य की मोबिलिटी पर कंपनी के फोकस को दर्शाते हैं।

More Stories
रशियन तेल की आढ़ में भारत पर 500 फीसदी टैरिफ लगा सकता है ट्रंप
कनाडा में कबड्डी लीग प्रमोटर पर हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली
दिल्ली में TMC सांसदों का अमित शाह के दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन