November 20, 2025

प्रेमी के साथ जिंदगी बिताना चाहती थी युवती,पति ने मंदिर में शादी करवाई

प्रेमी के साथ जिंदगी बिताना चाहती थी...

सरपतहां,18 जून: मेरठ की मुस्कान और इंदौर की सोनम ने पतियों में इस कदर खौफ भर दिया है कि ये लोग हर दिन नए-नए तरीके सोचते हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई भी करते हैं।ताजा मामला जौनपुर का है, जहां एक युवक ने दो मिनट में अपनी दो साल पुरानी शादी को खत्म कर दिया और अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया। जंगीपुर गांव की यह घटना किसी फिल्मी कहानी जैसी है। पत्नी की जिद पर पति ने खुद ही सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार स्थित दुर्गा माता मंदिर में उसकी शादी उसके प्रेमी से करा दी। यह घटना चर्चा का विषय बन गई है।

जंगीपुर गांव के अरविंद की शादी खेतासराय के जमदहां गांव की रीता से 2023 में बड़े धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद रीता एक-दो बार ससुराल आई और कुछ महीने बाद पति के साथ गौतमबुद्ध नगर चली गई। वहां रीता घंटों मोबाइल पर किसी से बात करती रहती थी। शक होने पर अरविंद ने रीता से पूछा तो उसने रिश्तेदार बताकर मना कर दिया। एक दिन अरविंद ने रीता को आते-जाते बात करते देखा तो उसे लगा कि उसका किसी से चक्कर चल रहा है।

अरविंद के मुताबिक इस दौरान जब रीता बीमार हुई तो उसे गांव भेज दिया गया। गांव आने के बाद रीता फिर अपने मायके चली गई। अरविंद ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन रीता से बात नहीं हो पाई। कुछ दिन बाद जब अरविंद ने अपने ससुराल वालों के जरिए रीता से बात की तो उसने बेहिचक बताया कि शादी से पहले ही उसका कफरपुर गांव के सौरभ से प्रेम संबंध था। वह उसी के साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहती है।