नई दिल्ली, 9 जनवरी : कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कनाडा में एक कबड्डी लीग प्रमोटर पर किए गए हमले की जिम्मेदारी ली है। यह दावा गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों के नाम से जारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सामने आया है। पोस्ट में बताया गया है कि यह हमला कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के डेल्टा (सरी) इलाके में कबड्डी टीम के प्रमोटर दविंदर मान के आवास पर किया गया।
सोशल मीडिया पोस्ट से हुई पुष्टि
गोल्डी ढिल्लों से संबंधित पोस्ट में हमले की पूरी जानकारी साझा की गई है, जिसमें दविंदर मान को निशाना बनाए जाने की बात कही गई है। माना जा रहा है कि यह हमला जबरन वसूली के दबाव से जुड़ा हुआ है। इस बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक ऐसे शूटर को गिरफ्तार किया है, जो एक कबड्डी खिलाड़ी की हत्या में शामिल था। पुलिस के अनुसार इस हत्या का उद्देश्य कथित तौर पर पीड़ित और उससे जुड़े लोगों पर जबरन वसूली के लिए दबाव बनाना था।
खेल और कारोबार जगत को डराने का नेटवर्क
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये घटनाएं खेल और व्यापार जगत से जुड़े लोगों को डराने-धमकाने के एक बड़े संगठित आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा हैं। यह गैंग विदेशों तक अपने नेटवर्क का विस्तार कर चुका है।केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के सहयोग से इंटरपोल के माध्यम से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मुख्य सदस्यों में शामिल फरार अपराधी अमन उर्फ अमन भैसवाल को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कराने में सफलता हासिल की है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत
हरियाणा पुलिस को कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित अमन भैसवाल 7 जनवरी को भारत पहुंचा, जहां दिल्ली हवाई अड्डे पर उसे हिरासत में ले लिया गया। CBI के अनुसार अमन भैसवाल हत्या, दंगे और आपराधिक साजिश सहित कई गंभीर मामलों में वांछित है। उसे एक कुख्यात अपराधी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े संगठित अपराध सिंडिकेट का प्रमुख सदस्य बताया गया है।
यह भी देखें : SC के आदेशों के बावजूद MCD की कछुआ चाल, समाधान अब भी दूर

More Stories
बर्मिंघम नहीं उतर सका विमान, फ्यूल इमरजेंसी में एयर इंडिया फ्लाइट लंदन डायवर्ट
ईडी की रेड पर दिल्ली से बंगाल तक हंगामा, कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई टली
रशियन तेल की आढ़ में भारत पर 500 फीसदी टैरिफ लगा सकता है ट्रंप