October 6, 2025

लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान के पहियों से धुआं निकलने से मची अफरा तफरी

लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान के पहियों से...

लखनऊ, 16 जून : रविवार सुबह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान सऊदी अरब के एक विमान के पहियों से धुआं निकलने लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित उतर गए हैं। जानकारी मिली है कि विमान जेद्दा से लखनऊ आ रहा था और लैंडिंग के दौरान उसके पहियों से धुआं निकलने लगा।

बारिश बनी वजह

सूचना मिलने पर एयरक्राफ्ट रेस्क्यू और फायर फाइटिंग टीम मौके पर पहुंची और सऊदी टीम की मदद से स्थिति को नियंत्रित किया। बताया गया कि सऊदी अरब एयरलाइंस का एयरबस 330 बारिश के कारण गीले रनवे पर उतरा। लखनऊ के रनवे पर उतरने वाला इस श्रेणी का यह एकमात्र विमान है। तकनीकी जांच के दौरान विमान में कोई खराबी नहीं पाई गई, इसलिए विमान रविवार शाम को अपनी रवानगी के लिए रवाना हो गया।

यह भी देखें : भारतीय रेलवे की बड़ी उपलब्धि, इस मामले में चीन, जर्मनी को छोड़ा पीछे