January 9, 2026

दिल्ली में TMC सांसदों का अमित शाह के दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन

दिल्ली में TMC सांसदों का अमित...

नई दिल्ली, 9 जनवरी : पश्चिम बंगाल में ईडी (ED) की कार्रवाई को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित दफ़्तर के बाहर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन करने पहुँच गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को वहाँ से हटा दिया। इस दौरान महुआ मोइत्रा और डेरेक ओ’ब्रायन को हिरासत में लिया गया।

इस प्रदर्शन में डेरेक ओ’ब्रायन, शताब्दी रॉय, महुआ मोइत्रा और कीर्ति आज़ाद जैसे प्रमुख सांसद शामिल थे। TMC सांसद कोलकाता में आई-पैक (I-PAC) के दफ़्तरों और इसके सह-संस्थापक प्रशांत जैन के निवास पर ईडी द्वारा की गई छापेमारी के खिलाफ नारेबाज़ी कर रहे थे। TMC सांसद कीर्ति आज़ाद ने कहा, “ईडी ने ग़लत तरीके से छापे मारे हैं। यह अलोकतांत्रिक तरीकों से चुनाव जीतने की कोशिश है। भाजपा इस तरह चुनाव नहीं जीत सकती।”

सिर्फ़ चुनावों के दौरान ही ईडी और सीबीआई की कार्रवाई

TMC सांसद शताब्दी रॉय ने कहा, “कल ईडी की टीम भेजी गई। इन्हें चुनाव के समय ही सब कुछ याद आता है। ये सिर्फ़ जीतने के लिए चुनावों के दौरान ईडी और सीबीआई की टीमें भेजते हैं, लेकिन वे चुनाव नहीं जीत पाएँगे।”

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को कोयला तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बंगाल और दिल्ली के 10 ठिकानों पर व्यापक छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनावी सलाहकार आई-पैक के प्रमुख प्रशांत जैन के घर पर हुई छापेमारी के दौरान एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और कई दस्तावेज अपने साथ ले लिए।

छापेमारी राजनीतिक मकसद

ममता बनर्जी का दावा है कि यह छापेमारी राजनीतिक मकसद से की गई थी, जबकि ईडी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह कार्रवाई किसी भी राजनीतिक संगठन को निशाना बनाकर नहीं की गई। अब ईडी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर जांच में बाधा डालने और अहम सबूत ज़बरदस्ती ले जाने का गंभीर आरोप लगाया है। इसी के चलते आज TMC सांसदों ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन शुरू किया।

यह भी देखें : SC के आदेशों के बावजूद MCD की कछुआ चाल, समाधान अब भी दूर