October 6, 2025

टायर फटने से हुई टक्कर के बाद ट्रक में लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला

टायर फटने से हुई टक्कर के बाद ट्रक में...

डमरांव (बक्सर), 16 जून : पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। हादसा उस वक्त हुआ, जब बालू से लदा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सामने खड़े वाहन से टकरा गया। टक्कर से ट्रक के केबिन में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में ट्रक चालक केबिन में फंस गया। ट्रक में आग लग जाने से ड्राइवर जिंदा जल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक का एक टायर अचानक फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर वहां खड़े एक वाहन से टकरा गया। टक्कर के बाद लगी आग ने पल भर में ही ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को करीब एक घंटे का समय लगा।

जब तक आग बुझाई जाती, ट्रक चालक की मौत हो चुकी थी। शव बुरी तरह जल चुका था। पेट का निचला हिस्सा राख में तब्दील हो चुका था, जबकि उसकी हड्डियां स्टीयरिंग व्हील से चिपकी हुई थीं। मृतक उत्तर प्रदेश का निवासी है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के महाराजगंज निवासी रविंदर कुमार के रूप में हुई है।

सडक़ पर खड़े वाहन के कारण हुआ हादसा

घटनास्थल पर मौजूद वाहन चालक दीनानाथ ने बताया कि वह वाहन पार्क करके पास में ही पानी लेने गया था। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहा रविंदर का ट्रक टायर फटने के कारण संतुलन खो बैठा और सीधे उनकी गाड़ी से जा टकराया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि धुआं और आग की लपटों के कारण चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।

यह भी देखें : गर्मी ने बढ़ाई टमाटर कीमतें, खुदरा दाम में आया जबरदस्त उछाल