नई दिल्ली/वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने वाले प्रस्तावित विधेयक का समर्थन किया है। यदि यह बिल कानून बनता है, तो भारत और चीन सहित कई देशों पर 500 प्रतिशत तक टैरिफ लगाए जाने की आशंका है। अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम और ब्लूमेंथल सहित अन्य सांसदों ने ‘सैंक्शनिंग रशिया एक्ट 2025’ पेश किया है, जिस पर अगले सप्ताह वोटिंग हो सकती है। बिल के पारित होने पर अमेरिका को रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर अतिरिक्त कर और शुल्क लगाने का अधिकार मिल जाएगा।
रूस के ऊर्जा, बैंकिंग और रक्षा क्षेत्र भी निशाने पर
भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप पहले ही 25 प्रतिशत जुर्माने सहित कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा चुके हैं। अमेरिका का आरोप है कि रूसी तेल की खरीद से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ने में रूस को आर्थिक मदद मिल रही है। इस विधेयक के जरिए रूस के ऊर्जा, बैंकिंग और रक्षा क्षेत्रों को भी निशाना बनाया गया है। प्रस्ताव में इन क्षेत्रों से जुड़ी रूसी कंपनियों पर कड़े प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है।
ट्रंप ने बिल को दी हरी झंडी
सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ रूसी प्रतिबंधों से जुड़े इस बिल पर चर्चा हुई है और ट्रंप ने इसे समर्थन दे दिया है। ग्राहम ने कहा कि यह बिल ऐसे समय में लाया गया है जब यूक्रेन शांति की मांग कर रहा है और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन निर्दोष लोगों की हत्या कर रहे हैं। ग्राहम के मुताबिक, यह विधेयक राष्ट्रपति ट्रंप को उन देशों के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति देगा जो रूस से सस्ता तेल खरीद रहे हैं और अप्रत्यक्ष रूप से उसकी युद्ध क्षमता को मजबूत कर रहे हैं।
भारत-अमेरिका संबंधों का मुश्किल दौर: कांग्रेस
नई दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि भारत-अमेरिका संबंध इस समय एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं और रोजाना नई चुनौतियां सामने आ रही हैं। पार्टी का कहना है कि रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 500 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने वाले बिल का समर्थन कर ट्रंप प्रशासन ने भारत के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप लगातार पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर की खुलकर तारीफ कर रहे हैं, जिससे भारत के लिए हालात और भी जटिल हो गए हैं। जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री के बयानों के बावजूद भारत-अमेरिका संबंधों में रोज नई चुनौती खड़ी हो रही है और द्विपक्षीय रिश्तों में नए असहज हालात बनते जा रहे हैं।
यह भी देखें : दस्तावाजों में खुलासा : भारत से बचाने के लिए अमेरिका समक्ष गिड़गिड़ाया पाकिस्तान

More Stories
बर्मिंघम नहीं उतर सका विमान, फ्यूल इमरजेंसी में एयर इंडिया फ्लाइट लंदन डायवर्ट
ईडी की रेड पर दिल्ली से बंगाल तक हंगामा, कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई टली
S-400 एयर डिफेंस सिस्टम पर भारत के दांव पर ब्रिटिश एक्सपर्ट की चेतावनी